रामगढ़, मई 15 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला से रजरप्पा मंदिर जाने वाले मुख्य मार्ग पर कुसुमडीह गांव स्थित मां अंबे प्लांट के पास गुरुवार को ट्रैक्टर की चपेट में आने से स्कूटी पर सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला में भर्ती कराया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने सदर अस्पताल रामगढ़ रेफर कर दिया। सदर अस्पताल से भी उसे रांची रिम्स रेफर कर दिया गया। गोला थाना क्षेत्र के जांगी गांव निवासी ऐनूल हक अपने पुत्र के साथ स्कूटी पर सवार होकर तरवाटांड़ मजदूरी के लिए जा रहा था। इस दौरान रजरप्पा की ओर से तेज गति से आ रहे बालू लदा ट्रैक्टर ने स्कूटी को धक्का मार दिया। जिससे ऐनूल के सिर में गंभीर चोट आई है। घटना के बाद पुलिस ने बालू लदे ट्रैक्टर को अपने...