रामगढ़, जुलाई 21 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला थाना क्षेत्र के चोकाद पंचायत के चोपादारु गांव में ट्रैक्टर की सफाई करते हुए करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। हादसे के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। यह घटना रविवार दोपहर ढाई के करीब की है। चोपादारु निवासी जेएलकेएम के नेता लोकेश महतो 35 वर्ष घर के पास अपने ट्रैक्टर की सफाई कर रहा था। इसी क्रम में करंट की चपेट में आ गया। ग्रामीणों के अनुसार करंट की चपेट में आने से वह नंगे तार से चिपक कर तड़पने लगा। घटना के समय वहां किसी के नहीं रहने से करंट से उसे नहीं बचाया जा सका। उसकी मौत के बाद उसके घर में अब कोई कमाने वाला नहीं बचा है। इसी ट्रैक्टर की कमाई से वह अपने परिवार का गुजारा करता था। वह अपने पिछे पत्नी व तीन मासूम बच्चों को छोड़ गया है। घर के मुखिया की मौत से पीड़ित परिवार में कोहराम मच...