रामगढ़, नवम्बर 11 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला प्रखंड के रकुवा पंचायत सचिवालय में मंगलवार को झारखंड के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर विशेष ग्राम सभा सह रोजगार दिवस का आयोजन किया गया। इसको लेकर मुखिया पिंकी देवी के नेतृत्व में प्रभात फेरी निकाली गई। बीडीओ के निर्देश पर आयोजित पंचायत स्तरीय विशेष ग्राम सभा व रोजगार दिवस पर मनरेगा, आवास योजना व जेएसएलपीएस से जुड़ी योजनाओं का लाभ जरुरतमंदों को दिया गया। बीपीओ कामाख्या प्रसाद ने बताया कि झारखंड राज्य की 25वीं स्थापना दिवस के अवसर पर 11 नवंबर से 14 नवंबर तक प्रखंड के सभी पंचायत में पांच दिवसीय विशेष ग्राम सभा व रोजगार दिवस का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में प्रभात फेरी, विशेष ग्राम सभा व रोजगार दिवस, सम्मान व शपथ ग्रहण का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मनरेगा योजना, पीएम व अबुआ आवास के लाभुकों का...