रामगढ़, नवम्बर 18 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला डीवीसी चौक के पास मंगलवार को झारखंड आंदोलनकारी समन्वय समिति की बैठक जिला संयोजक सुनील राज चक्रवर्ती की अध्यक्षता में हुई। जिसमें 23 नवंबर को डाक बांग्ला परिसर में आयोजित जिला स्तरीय सम्मेलन की तैयारियों पर विचार विमर्श किया गया। सम्मेलन की सफलता को लेकर सभी प्रखंडों में जनसंपर्क अभियान चलाने और आंदोलनकारी साथियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम में झारखंड आंदोलनकारी पुर्व विधायक अर्जुन राम महतो शामिल होंगे। बैठक में भोला मांझी, राजाराम महतो, अमूल्य कुमार उपाध्याय, कुंजीलाल रविदास, प्रयाग महतो, जगमोहन रविदास, प्रदीप महतो, चैता महतो, आदित्य महतो, विशंभर गोसाई, देवकी प्रसाद, भोला रविदास, मुख्तार अंसारी, स्माइल अंसारी, संजय पोद्दार, पूनम देवी, सागो देवी, नूनी बाला देवी, क...