रामगढ़, फरवरी 25 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला प्रखंड के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में झारखंड अधिविध परिषद की ओर से आयोजित मैट्रिक-इंटर की परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त माहौल में जारी है। मंगलवार को जैक के सदस्य डॉ दीपचन्द राम कश्यप ने किसाना हाई स्कूल डभातु गोला व उत्क्रमित उच्च विद्यालय सोसोकलां केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जैक सदस्य ने केंद्रों में परीक्षार्थियों के लिए उपलब्ध कराए गए पेयजल, शौचालय की व्यवस्था, सीसीटीवी, सुरक्षा के इंतजाम व अन्य सुविधाओं की जांच हुए प्राचार्य मनेश्वर महतो से शौचालय व पेयजल से संबंधी जानकारी ली। जांच के क्रम में परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था को देखकर जैक सदस्य संतुष्ट नजर आए। आज सामाजिक विज्ञान का परीक्षा चल रहा था। इसके बाद उन्हों केंद्राधीक्षक सुरैया अफ़रोज़ व दण्डाधिकारी ब्रह्मानंद पाठक से पर...