रामगढ़, अगस्त 25 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला अंचल कार्यालय में नवपदस्थापित अंचल पदाधिकारी सीताराम महतो का सोमवार को स्वागत किया गया। जेएलकेएम के दर्जनों कार्यकर्ता पार्टी के केंद्रीय सचिव संतोष चौधरी के नेतृत्व में अंचल कार्यालय पहुंचे और सीओ को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। केंद्रीय सचिव ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि नये सीओ के नेतृत्व में क्षेत्र के विकास कार्यों में तेजी आएगी। आम व खास सभी की समस्याओं के समाधान में प्राथमिकता दी जाएगी। नये सीओ ने कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए कहा कि समस्याओं का समाधान पारदर्शी ढंग से निष्पादन करने का प्रयास करेंगे। मौके पर केंद्रीय सचिव संतोष चौधरी, प्रखंड अध्यक्ष अशोक चक्रपाणि, जिला संगठन महामंत्री दीपक महतो, देवेंद्र कुमार, पूर्व मुखिया आनंद कुमार महतो, मिडिया प्रभारी महावीर झारखंडी, जिला सचिव भगीर...