रामगढ़, मई 29 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला के चोकाद गांव स्थित ट्रांसफार्मर बीते दिनों आई आंधी बारिश से खराब हो गया था। जिससे गांव की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई थी। स्थानीय ग्रामीणों सांसद मनीष जायसवाल को समस्या से अवगत कराते हुए खराब ट्रांसफार्मर को बदलने की मांग की। सांसद ने तत्काल जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल को गांव में ट्रांसफार्मर उपलब्ध करवाने के लिए पहल करने को कहा। सांसद प्रतिनिधि ने इस मामले पर तत्परता दिखाते हुए ग्रामीणों को 100 केवीए का ट्रांसफार्मर उपलबध करवा दिया। बुधवार को जिला सांसद प्रतिनिधि ने गांव में लगे नए ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की हर छोटी बड़ी समस्याओं के समाधान करना हमारा प्रयास जारी रहेगा। जनसेवा हमारी राजनीति का सर्वप्रथम उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि आप क्षेत्र की समस्याओं से हम...