रामगढ़, जुलाई 21 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला प्रखंड के बूटगोड़वा गांव में रविवार को सांसद मनीष जायसवाल के निर्देश पर जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल ने 100 केवीए के नए ट्रांसफार्मर का फीता काटकर उद्घाटन किया। पिछले दिनों भारी बारिश से गांव का ट्रांसफार्मर जलने से पूरा गांव अंधेरे में डूबा हुआ था। नए ट्रांसफार्मर का उद्घाटन होने के साथ ही गांव में विद्युत आपूर्ति बहाल हो गई है, जिससे ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। जिला सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि जले ट्रांसफार्मर की सूचना मिलते ही सांसद मनीष जायसवाल ने प्रयास ग्रामीणों को तुरंत ट्रांसफार्मर उपलब्ध करवा दिया। सांसद जनता की सेवा में सदैव तत्पर रहते हैं। सांसद का प्रयास है कि ग्रामीणों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े। बूटगोड़वा गांव में ट्रांसफार्मर जलने से बिजली की समस्य...