रामगढ़, अक्टूबर 14 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला के सोसोकलां स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय के शिक्षकों व बच्चों ने मंगलवार को सर्व शिक्षा अभियान की सब पढ़ें, सब बढ़ें जागरूकता रैली में शामिल बच्चों ने स्वच्छता अभियान अभियान चलाया। इस दौरान विद्यार्थियों ने स्वच्छता अभियान चलाने के साथ शिक्षा जागरूकता रैली निकालकर साफ सुथरा वातावरण बनाने के लिए लोगों को प्रेरित किया। साथ ही सड़क किनारे की गंदगी की साफ सफाई की गई। बच्चों ने विद्यालय से सर्व शिक्षा अभियान के बैनर के साथ जागरूकता रैली निकालते हुए लोगों को स्वच्छता अभियान कभी ना थमने देने का आग्रह किया गया। इस दौरान बच्चों ने हाथों में तख्तियां व बैनर लेकर सब पढ़ेंगे, तभी आगे बढ़ेंगे, शिक्षा का अधिकार, सबका अधिकार, स्वच्छ भारत, सुंदर भारत आदि नारों से पूरा माहौल गुंजायमान हो गया। प्रधानाध्यापक ल...