रामगढ़, अक्टूबर 9 -- गोला, निज प्रतिनिधि। साड़म पंचायत के कुजूकलां स्थित प्राथमिक विद्यालय में लगे जलमीनार से असमाजिक तत्वों ने सोलर प्लेट की चोरी कर ली है। सोलर प्लेट की चोरी होने से पिछले कई माह से पानी का सप्लाई पूरी तरह से बंद हो गया है। जिससे विद्यालय में अध्यनरत बच्चों को पेयजल के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है। सोलर प्लेट चोरी होने की जानकारी विभाग के कनीय अभियंता शिक्षकों व ग्रामीणों ने दे दी है। सहायक अध्यापक संघ के भागवत तिवारी ने बताया कि जलमीनार का सोलर प्लेट चोरी हो जाने से छात्र छात्राओं को पेयजल के लिए काफी कठिनाई हो रही है। प्रधानाध्यापक ने बताया कि विद्यालय में शौचालय भी नहीं हैं। जिसके कारण बच्चे खुले में शौच करने के लिए विवश हैं। शौचालय नहीं रहने से बच्चे खुले में शौच करने खेतों की ओर चले जाते हैं। अगल बगल कई कुआं है, जिस...