रामगढ़, जुलाई 9 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला प्रखंड के कोरांबे इसके आस पास के कई गांवों में आज भी जमींदारी प्रथा कायम है। जमींदारी प्रथा के खात्में के लिए यहां के सैकड़ों रैयत वर्षों से आन्दोलनरत हैं। इस समस्या के समाधान के लिए मंगलवार को अंचल कार्यालय गोला में अपर समाहर्ता गीतांजलि कुमारी की अध्यक्षता में जमींदार व रैयतों के बीच बैठक निर्धारित थी। जिसके कारण सैकड़ों की संख्या में रैयत अंचल कार्यालस पहुंच गए थे। लेकिन व्यस्त कार्यक्रम को लेकर अपर समाहर्ता बैठक में उपस्थित नहीं हो सकी। जिसके कारण बैठक को स्थगित कर दिया गया। कार्यालय सुत्रों के अनुसार बैठक की अगली तिथि तय नहीं की गई है। अपर समाहर्ता से विचार विमर्श के बाद बैठक की तिथि तय की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...