रामगढ़, जुलाई 5 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला थाना क्षेत्र में चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बदमाशों ने शुक्रवार की रात भी कई दुकानों में चोरी का प्रयास किया। वहीं मुरुडीह गांव निवासी मोतीलाल साहू की जन वितरण प्रणाली की दुकान में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने पीडीएस दुकान की एस्बेस्टस शीट को तोड़कर दुकान में प्रवेश कर चार बोरी चावल, दो बोरी गेहूं, 20 केजी चना दाल व वेट मशीन को चोरी कर फरार हो गए। साथ ही राशन वितरण पंजी को फाड़कर फेंक दिया। इधर बीसा मोड़ स्थित कुलदीप महतो के राशन दुकान पर अज्ञात चोरों ने ताला तोड़ने का प्रयास किया। लेकिन बदमाश दुकान में लगे ताला को तोड़ने में असफल रहे। जिसके बाद पास के प्रफुल्ल महतो के बीज दुकान का ताला तोड़कर चोरी बीज पैसे की चोरी कर ली गई। पीडीएस दुकान के संचालक ने बताया कि स...