रामगढ़, जनवरी 28 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला वन क्षेत्र में जंगली हाथियों का उत्पात लगातार जारी है। बीती रात हाथियों ने रकुवा, लिपिया व गंधौनिया आदि गांवों में जमकर उत्पात मचाते हुए लालू महतो, विजय महतो, फुटेश्वर महतो, तनिक महतो, कौशल्या देवी, विनोद मांझी सहित दर्जनों किसानों के खेतों में लगे फसलों को रौंदने के साथ चट कर गए। वहीं फेमिली देवी के आलू के फसल सहित दर्जनों लोगों के खेतों में लगे प्याज, गेहूं, सरसो, मटर, फ्रैंचबीन, टमाटर, मिर्च आदि फसलों को रौंदकर बर्बाद कर दिया। इधर हाथियों के उत्पात मचाए जाने से ग्रामीणों में भय का माहौल है। किसानों ने बताया कि कड़ी मेहनत से हमलोग पूंजी लगाकर खेती करते हैं। लेकिन हाथियों का झुंड पल भर में सब बर्बाद कर जंगलों में चला जाता है। सूचना पर वनकर्मियों ने गांव जाकर नुकसान का आकलन किया और ग्रामीणों क...