रामगढ़, जून 3 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला वन क्षेत्र के कई गांवों में जंगली हाथियों के लगातार उत्पात से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है। बीती रात खोखा व आस पास के गांवों में जंगली हाथियों ने भारी उत्पात मचाया है। हाथियों ने घरों को तोड़ दिया व फसलें रौंदकर बर्बाद कर दी। हाथियों के लगातार उत्पात से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। वन विभाग हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ने का प्रयास कर रहा है, लेकिन हाथियों का आतंक लगातार बना हुआ है। हाथियों का झुंडा देर रात को खोखा गांव पहुंच गया और पदन महतो व अन्य कई किसानों के खेतों में लगी फसल को खाने के साथ रौंद दिया। इसके बाद हाथियों ने स्थानीय रमेश महतो पिता जोधन महतो का घर पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। हाथियों ने घर की दीवार को तोड़कर अंदर रखे चावल, दाल व अन्य सामान को नष्ट कर दिया। सूचना पर गांव पहुं...