संवाददाता, फरवरी 16 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगामी 22 फरवरी को छोटी काशी कॉरिडोर और कुंभी में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर गोला गोकर्णनाथ में जिला प्रशासन भी अलर्ट हो गया। शनिवार को अफसरों ने तीर्थ स्थल का निरीक्षण किया। खुद डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी संकल्प शर्मा ने दोनों कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों की समीक्षा की और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही मातहतों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। यहां सीएम कॉरीडोर की आधारशिला रखने के साथ ही सभा भी कर सकते हैं। सभास्थल की तलाश प्रशासन ने तेज कर दी है। सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर शनिवार को डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और एसपी संकल्प शर्मा ने अपने अमले के साथ सबसे पहले श्री राजेंद्र गिरी स्मारक स्टेडियम पहुंचकर व्यवस्था देखी, जहां पर सीएम का उड़न खटोला उत...