रामगढ़, अप्रैल 12 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला थाना क्षेत्र के कमाता गांव में शनिवार को अवैध महुआ शराब के खिलाफ उत्पाद विभाग रामगढ़ ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने छापेमारी कर भैरवी नदी के किनारे जंगलों में चल रहे आधा दर्जन अवैध शराब भट्टियों को नष्ट कर दिया। साथ ही डेढ़ क्विंटल जावा महुआ व 100 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद किया गया। इस दौरान पुलिस ने शराब बनाने वाले सामग्रियों को नष्ट कर दिया। साथ ही बरामद जावा महुआ व शराब मौके पर ही नष्ट कर दिया गया, ताकि इसे दोबारा इस्तेमाल न किया जा सके। आरोपी हुए फरार, पुलिस कर रही तलाश, छह पर केस दर्ज: कार्रवाई के दौरान पुलिस के आगमन की सूचना मिलते अवैध शराब कारोबारी फरार हो गए। इस गोरखधंधे में संलिप्त माफियाओं को पुलिस पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है। स्थानी...