रामगढ़, जनवरी 28 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला प्रखंड के उउवि महलीडिह में बुधवार को छात्र छात्राओं के बीच उप मुखिया अकबर अंसारी ने पोशाक व जूता का वितरण किया। प्रधानाध्यापक मोईन अंसारी ने बताया कि विभागीय आदेश पर कक्षा एक और दो के बच्चों के बीच पोशाक व जूता का वितरण किया गया है। इससे बच्चों को राहत मिलेगी व बच्चे प्रतिदिन विद्यालय पहुंचेंगे। उन्होंने बच्चों से ध्यान लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि कक्षा 3 से 8वीं तक के छात्र छात्राओं के बीच डीबीटी के माध्यम से खाता में पोशाक व जूता खरीदारी को लेकर राशि भेजा गया है। इधर अध्यनरत बच्चों ने पोशाक व जुता मिलने पर खुशी का इजहार किया। मौके पर मेहर आलम, नौशाद अंसारी, बाबूलाल महतो, हीरालाल महतो, मो नुरुल्लाह, शम्भु नाथ महतो, मुकुंद महतो, मो जाहिद, भरत राम दांगी, हेमलाल भोगता आदि उपस...