रामगढ़, दिसम्बर 15 -- गोला, निज प्रतिनिधि। रामगढ़ बोकारो मुख्य मार्ग पर सोमवार की सुबह हाइवा चालक की लापरवाही से बड़ा हादसा होते-होते रह गया। एक हाइवा चालक सड़क किनारे वाहन को खड़ा कर चाय पीने सामने दुकान पर चला गया। चालक चाय की चुस्की ले रहा था, इसी दौरान अचानक हाइवा सड़क पर आगे बढ़ गया। ढलान होने के कारण हाइवा तेजी से सड़क पर दौड़ने लगा। करीब सौ मीटर दूर सड़क के दूसरी ओर कुछ लोग अलाव जलाकर आग के चारों ओर बैठे थे। जब हाइवा सामने आ गया तो लोग चिल्लाने लगे। उन्हें यह पता नहीं था कि हाइवा बिना चालक के ही सड़क पर बढ़ रहा है। इसके बाद हाइवा सड़क किनारे के बिजली खंभा से टकरा कर रुक गया। जिससे बिजली का खंभा व तार क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में कई लोग बाल बाल बचे गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हाइवा बिना चालक के सड़क पर लुढ़क रहा था। आगे आक...