रामगढ़, दिसम्बर 1 -- गोला, निज प्रतिनिधि। सड़क दुर्घटना व ड्रिंक एंड ड्राइव पर रोक लगाने के उद्देश्य से सोमवार को गोला डीवीसी चौक में स्थानीय पुलिस ने सघन वाहन जांच अभियान चलाया। थाना प्रभारी अभिषेक कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने सड़क पर चल रहे बाइक, ऑटो व चार पहिया वाहनों की जांच की गई। इस दौरान बिना हेलमेट, बिना नंबर प्लेट वाले वाहन और बिना सीट बेल्ट व नशे में वाहन चलाने वाले चालकों की जांच की गई। इसके अलावा संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली गई और उसके पहचान पत्र और मोबाइल की जांच की गई। अभियान के दौरान थाना प्रभारी ने 54 बाइक, एक कार व तीन ऑटो चालकों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई ऑनलाइन जुर्माना लगाया गया। इस दौरान थानेदार ने राहगीरों और वाहन चालकों को सतर्क रहने और ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील करते हुए सभी वाहन चालकों से वाहन चलात...