रामगढ़, जून 1 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला कामता स्थित चंद्र प्रकाश चौधरी इंटर कॉलेज के इंटर विज्ञान व वाणिज्य के छात्रों ने अपनी प्रतिभा के दम पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कॉलेज का नाम रोशन कर दिया। विज्ञान विषय में 159 व वाणिज्य विषय के कुल 176 छात्र छात्रा परीक्षा में शामिल हुए। जिसमें 173 बच्चे उत्तीर्ण हुए। वाणिज्य विषय के 17 छात्र छात्रा परीक्षा में शामिल हुए, जिसमें सभी बच्चे उत्तीर्ण हुए हैं। वाणिज्य विषय में ख़ुशी शेठी 377 अंक प्राप्त कर कॉलेज टॉपर बनी। वहीं श्रेया कुमारी ने 357 प्राप्त कर द्वितीय व ओम कुमार बेदिया ने 350 अंक लाकर तृतीय टॉपर बना। विज्ञान में सीमा कुमारी पिता कौलेश्वर महतो 435 अंक प्राप्त कर कॉलेज टॉपर बनी। वहीं प्रज्ञा कुमारी 433 अंक लाकर द्वितीय, कीर्ति कुमारी अग्रवाल 419 अंक लाकर तृतीय स्थान पर रही। छात्रों के ...