रामगढ़, अक्टूबर 29 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला प्रखंड के चार गांवों सोसोकलां, पतरातु, सरलाकलां व सरलाखुर्द घुरती सोहराय पर्व के अवसर पर बरद खूंटा का आयोजन किया गया। इस परब इन गांवों में चालीस वर्षों से अमावस्या से 9वें दिन मनाया जाता है। इस दौरान किसानों ने अपने पशु धन को तेल लगाकर बैल-गाय का शृंगार किया गया। कृषि से जुड़े सभी पशुओं की साफ सफाई कर पूजा की गई। विशेषकर पशुओं को स्नान कराने के बाद घर आंगन की साफ सफाई कर उसकी पूजा अर्चना कर आरती उतारी गई और प्रसाद चढ़ाया गया। इस अवसर पर गोहाल की पूजा करने के बाद सूप में धान व दीया लेकर पशुओं का चुमावन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने मांदर की थाप पर रात में पूरे गांव में द्वारे द्वारे घूम घूम कर नृत्य किया। किसान जयप्रकाश महतो महतो ने बताया कि घूरती सोहराई बरद खूंटा परब एक फसल उत्सव है, जो दिव...