रामगढ़, सितम्बर 19 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला प्रखंड के कुस्टेगाढ़ा गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर सीओ सीतराम महतो को हस्ताक्षर युक्त एक आवेदन देकर स्थानीय विद्यालय के लिए जमीन की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया है कि उत्क्रमित उच्च विद्यालय चाड़ी हिंदी की स्थापना 1909 ई. में हुई है। स्कूल महज 40 डिसमिल जमीन में बना है। विद्यालय में लगभग सात सौ बच्चे पढ़ते हैं। छात्र संख्या के अनुपात में कमरे की संख्या काफी कम है। जिससे छात्र छात्राओं को पढ़ने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। भवन की कमी से पहली से पांचवी तक के बच्चे बरामदे में बैठने के लिए विवश हैं। ऐसे में विद्यालय पर संकट आ गया है। ग्रामीणों ने सीओ बीडीओ डॉ सुधा वर्मा को आवेदन देकर तत्काल जमीन उपलब्ध कराने की मांग की है। प्रधानाध्यापक बिरस...