रामगढ़, जनवरी 6 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला थाना क्षेत्र के बाघाकुदर गांव में ग्रामीणों ने एक नाबालिग प्रेमी युगल की शादी करा देने का मामला प्रकाश में आया है। रंगे हाथ पकड़े जाने के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने नाबालिग प्रेमी युगल की शादी कराने का फैसला लिया। पंचायत के फैसले को लड़के ने मानने से इनकार कर दिया तो भीड़ ने जबरन लड़की से उसके गले में जयमाला पहनाया गया। किशोर का उम्र 18 वर्ष और लड़की की उम्र 15 वर्ष बताया जाता है। चोकाद गांव के एक नाबालिग का उक्त गांव की किशोरी के बीच पूर्व से प्रेम प्रसंग चल रहा था। चर्चा है कि दोनों नाबालिग कहीं घुमने गए थे। दस बजे रात के करीब लकड़ी को घर के सामने बाइक से उतार कर किशोर जाने लगा तो स्थानीय लोगों ने दोनों को पकड़ लिया। इसके बाद ग्रामीणों की भीड़ ने लड़का और लड़की की उम्र को दरकिनार करते हुए जबरन शादी...