रामगढ़, नवम्बर 6 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला थाना क्षेत्र के हुप्पू पंचायत के तोयर के ग्रामीणों ने कुछ लोगों पर गैरमजरूआ भूमि पर बाजबरन कब्जा करने का आरोप लगाते हुए बुधवार को थाना में आवेदन दिया है। जिसमें कहा गया है कि खाता नंबर 67 प्लॉट नंबर 1300 रकवा 1 एकड़ 91 डी भूमि पर गोला निवासी अजय ओझा पिता नथु ओझा और गोला बरवाटांड़ के भोला दांगी पिता स्व धनेश्वर महतो जबरन कब्जा करने का प्रयास कर रहा है। जिससे स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। कहा गया है कि छह दशक पूर्व नथु ओझा ने तोयर निवासी रामनाथ साव से सांठगांठ कर जाली दस्तावेज तैयार कर दाखिल खारिज करवा लिए। जबकि उक्त भूमि पर रामनाथ साव का कभी भी कब्जा नहीं रहा है और ना ही उसके पास बन्दोबस्ती कागजात है और ना ही पंजी-2 में दर्ज है। इस भूमि पर गांव के बच्चे फुटवॉल खेलते है व रास्ता के रु...