लखीमपुरखीरी, मई 5 -- गोला गोकर्णनाथ। गोला के रेलहेड पर गेहूं भीगने के मामले सोमवार को एफसीआई की एक टीम गोला पहुंची और रेलवे स्टेशन पहुंच गेहूं का स्टॉक देखा और संतोष जताया। गनीमत रही कि गेहूं अधिक नहीं भीगा है। रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी। रविवार की शाम आए आंधी तूफान के साथ हुई बारिश से रामपुरा पूल से रेलवे रैक से आया हजारों कुन्तल गेहूं जिम्मेदारों की लापरवाही से गोला रेलहेड पर भीगता रहा था। बारिश को लेकर अलर्ट होने के बाद भी गेहूं न ढकने से यह स्थिति बनी थी। हिन्दुस्तान में खबर छपने के बाद सोमवार को एफसीआई के डिविजनल मैनेजर आरएस मीना ने निरीक्षण किया। उसके बाद राजकीय भंडारण निगम के आरएम शिवम खत्री सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। जहां अधिकारियों के सामने अलग-अलग तर्क दिए गए। अंत में ठेकेदार की लापरवाही बताई गई। दावा किया गया कि...