रामगढ़, अक्टूबर 10 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला प्रखंड कार्यालय सभागार में शुक्रवार को पोषण सप्ताह 2025 के तहत हमारा संकल्प कुपोषण मुक्त झारखंड को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक ममता देवी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म के साथ शिशुओं को अन्नप्राशन संस्कार कराया गया। विधायक ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य माताओं और बच्चों में पोषण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और समाज को कुपोषण मुक्त बनाने के लिए प्रेरित करना है। कुपोषण के विरुद्ध यह अभियान तभी सफल होगा, जब हर परिवार इस दिशा में अपनी जिम्मेदारी निभाएंगा। स्वस्थ मां और स्वस्थ शिशु से ही सशक्त समाज की नींव रखी जा सकती है। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार माताओं और बच्चों के स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार कार्य कर...