रामगढ़, जनवरी 28 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला प्रखंड क्षेत्र में रविवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर आम अवाम के साथ छात्र-छात्राओं में जोश देखने को मिला। चहुंओर देश भक्ति के गीतों ने लोगों का मन मोह लिया। इस दौरान लोगों ने जमकर भारत माता और वंदे मातरम के नारे लगाए गए। विधायक ममता देवी ने गोला मठवाटांड़ स्थित अपने कार्यालय में झंडोतालन किया। इसके बाद सुबह 9 बजे गोला प्रखंड कार्यालय में प्रमुख गीता देवी ने, इंस्पेक्टर कार्यालय में इंस्पेक्टर पंकज कुमार ने, गोला थाना में थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप, बरलंगा थाना में थाना प्रभारी विकास आर्यन, बीआरसी कार्यालय में बीईओ प्रभाकर कुमार, सीएचसी में चिकित्सा प्रभारी आशुतोष त्रिपाठी, वन विभाग के कार्यालय में रेंजर राकेश कुमार सिंह, एसएस प्लस टू हाई स्कूल में प्रधानाध्यापक अनुपा पुष्पा तिर्की, डीएबी पब्लि...