रामगढ़, दिसम्बर 5 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोकुल पब्लिक स्कूल गोला में शुक्रवार को क्यू ग्रेडिंग कराटे परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में विद्यालय के करीब 60 विद्याथियों ने भाग लिया। जिसमें खुशी कुमारी, मौसम कुमार, रौशनी कुमारी, शौर्य कुमार, नंदनी कुमारी व मो साद ने अनुशासन, ताकत व कराटे तकनीकों का शानदार प्रदर्शन कर मेडल प्राप्त किया। मुख्य अतिथि मिस्टर नरेन्द्र सिन्हा ब्लैक बेल्ट 7 डॉन, टेक्निकल डायरेक्टर शॉतोकॉन फेडरेशन ऑफ इंडिया व शशि पांडेय ब्लैक बेल्ट 6 डॉन के देखरेख में बच्चों का परीक्षा लिया गया। नरेन्द्र सिन्हा ने बच्चों को सलाह देते हुए कहा कि अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें, ताकि अगले स्तर के परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर स्कूल व क्षेत्र का नाम रौशन करें। उन्होंने कहा कि हमारी पूरी टीम बच्चों के साथ है, आप सबकों आगे बढ़ने में...