रामगढ़, जून 10 -- गोला, निज प्रतिनिधि। भारत सरकार के विकसित कृषि संकल्प अभियान कार्यक्रम के तहत सोमवार को गोला प्रखंड के चाड़ी पंचायत के कुस्टेगाढ़ा, जोभीया व बंदा पंचायत सचिवालय में कृषि विज्ञान केंद्र रामगढ़ की ओर से कृषि तकनीकी जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न गांवों के दर्जनों किसानों ने भाग लिया। उपस्थित किसानों को वैज्ञानिक ढंग से खेती करने, उन्नत बीज, रोग प्रबंधन, बीज उपचार, उन्नत बागवानी, प्राकृतिक खेती, आगेती सब्जी उत्पादन, समेकित कृषि प्रणाली, मिट्टी जांच, मृदा स्वच्छ कार्ड के बारे में जानकारी दी गई। मौके पर सोमनाथ रॉय, धर्मजीत खेरवार, अमित कुमार, शंकर कुमार, उप मुखिया रजिया खातून, पंस सदस्य तिजु बाला, बीना कुमारी व अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...