रामगढ़, मई 29 -- गोला, निज प्रतिनिधि। मानसूनी बरसात से पूर्व शहर के नालियों की सफाई की पोल गुरुवार को हुई थोड़ी देर की बारिश में ही खुल गई। नालियों की सफाई नहीं होने के कारण करीब 20 मिनट की बारिश में गोला डीवीसी चौक के पास एनएच-23 सड़क पर, मुरी मार्ग में, रजरप्पा चौक के पास अनुसूचित जनजाति बावासीय बालिका विद्यालय के सामने नालियों का गंदा पानी भर गया। जिससे कीचड़, गंदगी से स्थानीय लोगों, राहगीरों और दुकानदारों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। डीवीसी चौक के पास सड़क किनारे बनी नालियां ओवरफ्लो हो गई, जिससे आस पास के क्षेत्र में दुर्गंध फैल गई। लोगों ने बताया कि नाला 4 से 5 फुट तक गहरा है, जिसकी सफाई कभी नहीं की जाती है। हर बार बरसात में नाला जाम हो जाता है और सड़क पर घुटने भर पानी भर जाता है। स्थानीय लोगों ने कहा कि बरसात के समय एनएचआई के अ...