रामगढ़, जुलाई 16 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला प्रखंड के पतरातु गांव में बुधवार को सैकड़ों ग्रामीणों ने पक्षीराज गरुड़ का साक्षात दर्शन किया। दरअसल पानी से लबालब भरे एक कुआं में पक्षीराज गरुड़ डूबा हुआ था। स्थानीय ग्रामीणों को जैसे ही इसकी जानकारी हुई तो कुएं से रेस्क्यू कर कड़ी मशक्कत के बाद पक्षीराज को सकुशल बाहर निकाला गया। ग्रामीणों ने बताया कि बीती रात को ही गरुड़ कुएं में गिरा था। संभवत: गरुड़ की तबियत बिगड़ गई थी। रात भी पानी डूबे रहने के कारण वह उड़ भी नहीं पा रहा था। सुबह जब ग्रामीण खेत में काम करने जा रहे तो देखा कि पक्षीराज गरुड़ पानी से भरे कुएं डूबा हुआ है और पानी से निकलने के लिए तड़प रहा है। ग्रामीणों ने पक्षीराज को घर लाया और कपड़ा से उसे सुखाया गया। पंख सुखने के बाद पक्षीराज चलने का प्रयास करने लगा। लेकिन वह ठीक ढंग से चल न...