रामगढ़, सितम्बर 15 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला प्रखंड मुख्यालय की एटीक सेंटर परिसर में सोमवार को जिला कृषि कार्यालय हजारीबाग व रामगढ़ के निर्देश पर मां सरस्वती इंटरप्राइजेज की ओर से कार्यशाला का आयोजन कर क्षेत्र के किसान मित्रों और किसानों मिट्टी नमुना संग्रह का प्रशिक्षण दिया गया। इसमें क्षेत्र के दर्जनों किसान मित्रों व किसानों ने भाग लिया। प्रशिक्षक ने प्रतिभागियों को मिट्टी संग्रह करने का तरीका बताया। कहा कि मिट्टी जांच के लिए मिट्टी का नमूना लेने का समय फसल लगाने से एक महीने पहले सेफ है। खेतों की कम से कम पांच स्थानों से मिट्टी संग्रह करना जरुरी है। मिट्टी गिला नहीं होना चाहिए व पेड़ का छांव, गोबर खाद वाले जगह से मिट्टी नहीं लेना है। मिट्टी में कंकड़, खर पतवार नहीं होना चाहिए। उसके बाद मिट्टी को अच्छे से मिलाकर अच्छे ढंग से लेबलिंग ...