रामगढ़, जून 6 -- गोला, निज प्रतिनिधि। कृषि विज्ञान केंद्र रामगढ़ की ओर से गुरुवार को विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत गोला प्रखंड के बरियातु, कामता और कोईया आदि गांवों में एक दिवसीय किसान जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को खरीफ मौसम में धान की वैज्ञानिक खेती, सब्ज़ियों के मूल्य संवर्धन और सरकारी योजनाओं की जानकारी देना था। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एनआईएसए के निदेशक डॉ अभिजीत कर ने किसानों को खेती से पहले उन्नत व स्वस्थ बीज के चयन, बीजोपचार, द्वितीयक कृषि की उपयोगिता पर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मूल्य संवर्धन और द्वितीयक कृषि ही किसानों को अधिक मुनाफा दिला सकती है। कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान डॉ सुधांशु शेखर ने समेकित कृषि प्रणाली और पशुपालन की आवश्यकता को रेखांकित किया। उन्होंने रोग प्रबंधन की ...