रामगढ़, नवम्बर 29 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला प्रखंड के डुंडीगाछी गांव के दर्जनों किसानों किसानों के बीच शुक्रवार को सरसों बीज का वितरण किया गया। यह बीज गोला दर्पण प्रोड्यूसर कंपनी के सर्वेयर पूनम कुमारी के नेतृत्व में बांटा गया। मुख्य अतिथि आजसू के जिला उपाध्यक्ष दिनेश कुमार महतो ने प्रत्येक किसानों को जरूरत के अनुसार सरसो बीज का वितरण किया। अधिकतर किसानों को दो किलो सरसों बीज दिए गए। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए समय समय पर बीज, दवा व कृषि ऋण देकर प्रोत्साहित करती है। इसका भरपूर लाभ किसान उठाएं। गोला दर्पण प्रोडूसर कंपनी लिमिटेड के डायरेक्टर नवकुमार महतो ने कहा कि हमारा देश कृषि प्रधान देश है और इसके बगैर जीवन जीना असंभव है। उन्होंने कहा कि प्रखंड में मेहनतकश किसान हैं। यहां के किसानों के उत्प...