रामगढ़, अगस्त 26 -- गोला, निज प्रतिनिधि। बेटुलकलां पंचायत सचिवालय में मंगलवार को क्षेत्र के किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर महेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक का संचालन शंकर कुमार ने किया। बैठक के दौरान किसानों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करते हुए एससे किसानों को निजात दिलाने पर पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में सबसे अधिक हाथियों के उत्पात से हो रहे नुकसान का मुद्दा छाया रहा। किसान नेता चतुर्भुज कश्यप ने कहा कि हाथियों के उत्पात से फसलों के नुकसान होने पर वन विभाग क्षतिपूर्ति मुआवजा प्रति डिसमिल मात्र 130 रूपए के हिसाब से देती है। जबकि किसानों को प्रति डिसमिल लागत 5 से 10 हजार रुपए पड़ता है। बैठक में 5000 रुपए प्रति डिसमिल के दर से क्षतिपूर्ति मुआवजा का भुगतान तत्काल करने की मांग की गई। किसानों की मांगे पूरी नहीं होने पर...