लखीमपुरखीरी, जुलाई 12 -- नगर पालिका परिषद की बैठक में कांवड़ियों के स्वागत और पुष्पवर्षा के लिए योजना बनाई गई। शुक्रवार की शाम नगर पालिका परिषद के सभागार में पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें शहर के तमाम सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने भी हिस्सा लिया। तय किया गया कि 14 जुलाई को रोटरी क्लब गोला सेन्ट्रल, लायंस क्लब गोला और नगर पालिका परिषद के सभासद सदर चौराहे पर कांवडियों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत करेंगे। दूसरे सोमवार 21 जुलाई को पूर्व सैनिक सेवा परिषद, व्यापार मण्डल कंछल गुट, भारत विकास परिषद छोटी काशी और श्याम दीवाने सेवा समिति कांवडियों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत करेंगे। तीसरे सोमवार 28 जुलाई को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल, भारत विकास परिषद गोला,गोला कोचिंग एसोसिएशन और रोट्रेक्ट क्लब यूथ कांवरियों पर...