रामगढ़, अक्टूबर 14 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला बजरंग संघ रोड़ स्थित सार्वजनिक काली मंदिर परिसर में सोमवार की संध्या ग्रामीणों की बैठक आधार कुमार बक्सी की अध्यक्षता में हुई। जिसमें इस वर्ष भी मां काली की पूजा 20 अक्टूबर को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक के दौरान मंदिर का जीर्णोद्धार करने का निर्णय लेते हुए पिछले वर्ष का आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। आयोजकों ने बताया कि मंदिर में आकर्षक विद्युत सज्जा व पारंपरिक भोग के साथ मां काली की आराधना की जाएगी। आयोजन में श्रद्धालु बड़ी संख्या में भाग लेंगे और काली मां की भक्ति के साथ धार्मिक उत्सव का आनंद उठाएंगे। रात्रि में काली पूजा के बाद खीर भोग का वितरण किया जाएगा। मौके पर कुंवर कुमार बक्सी, शिवानंद पाठक, मदन कुमार दास, संजय बक्सी, संजय रवानी, राजू दास, चितरंजन चंद्र पोद्दार, रं...