रामगढ़, नवम्बर 1 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला के चित्तरंजन सेवा सदन परिसर स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर, पंडित देवदत्त ज्योतिष कार्यालय, समाजसेवी अक्षय अग्रवाल व विकास प्रसाद के घर पर शनिवार को भक्ति वेदांत विद्या भवन गुरुकुल कुटाम-मुरी के आचार्य सुबल दास प्रभु के नेतृत्व में गुरुकुल के शिष्यों की ओर से हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया। इस दौरान दीप दान कार्यक्रम के तहत देवी देवताओं के सामने दीप प्रज्वलित किया गया। इस दौरान गुरुकुल के शिष्य व श्रद्धालु हरि नाम, हरि बोल और हरे कृष्णा हरे कृष्णा, कृष्णा कृष्णा हरे हरे, हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे की धुन में झूमते नजर आए। श्रद्धालुओं के बीच प्रवचन करते हुए सुबल दास प्रभु ने कहा कि कार्तिक मास के पावन मौके पर कीर्तन करने का बहुत ही बड़ा महत्व है। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं को कार्तिक पूर्णिमा...