रामगढ़, जुलाई 9 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला प्रखंड कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक में बुधवार को डाक बंगला परिसर स्थित गुनगुन पैलेस में प्रखंड अध्यक्ष संतोष सोनी की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में रामगढ़ व हजारीबाग जिला प्रभारी विधायक ममता देवी, लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल, प्रखंड प्रभारी सीपी संतन, बजरंग महतो आदि विशेष रूप से मौजूद थे। बैठक का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर व वंदेमातरम गान से किया गया। इस दौरान पार्टी की गतिविधियों की समीक्षा की गई। अतिथियों ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि पंचायत व बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करें। विधायक ने कहा कि कांग्रेस एक विचारधारा है, जो सभी को साथ लेकर आगे बढ़ने पर विश्वास रखती है। मुझे मालूम है पार्टी में कुछ कार्यकर्ता अपने आपको उपेक्षित महसूस कर रहे है, उनके मन में उपजी इस भावना को द...