रामगढ़, फरवरी 24 -- गोला, निज प्रतिनिधि।गोला प्रखंड के संग्रामपुर पंचायत के हुल्लू गांव में अनुसूचित जनजाति के तीन लाभुकों के बीच विगत दिनों मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत कल्याण विभाग की ओर से सुकर वितरण किया गया। इसमें मादा व नर सुकर सहित दवाई व चारा भी लाभुकों को दिया गया। लाभुकों ने बुधवार को गोला प्रखंड कार्यालय पहुंचकर बीडीओ संजय कुमार सांडिल से मिलकर रोग ग्रस्त सुकर का बच्चा देने का आरोप लगाया। लाभुकों ने बताया कि गत 16 फरवरी को कल्याण विभाग ने उन्हें चार मादा व एक नर सुकर का बच्चा दिया है, सभी सुकर रोग से ग्रसित हैं। सुकर मिले पांच दिन बीत जाने के बाद भी सुकर के बच्चे कुछ भी नहीं खा रहे हैं। लाभुकों ने बताया कि सुकर के बच्चे का वजन डेढ़ से दो किलो के करीब है। लाभुकों ने सप्लायर पर प्रति लाभुक 1600 रुपए व अलग से गाड़ी भाड़ा के ...