रामगढ़, अक्टूबर 9 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला प्रखंड सह अंचल कार्यालय में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर, सफाई कर्मी व चालकों को पिछले नौ महीने से वेतन भुग भुगतान नहीं हुआ है। जिससे अल्प मानदेय में कार्यरत सभी कर्मी काफी परेशान हैं। नौ महीने से लगातार वेतन का भुगतान नहीं होने से सभी कर्मियों की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई है। अब तो दुकानदारों ने भी उन्हें राशन देना बंद कर दिया है। जिसके कारण सभी कर्मी अपने रिश्तेदारों से उधार लेकर परिवार का भरण-पोषण करने को मजबूर हो गए हैं। प्रखंड कार्यालय में राइडर सिक्युरिटी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से तीन कंप्यूटर ऑपरेटर, एक सफाई कर्मी व एक चालक सहित कुल 5 कर्मी कार्यरत हैं। सभी कर्मी अल्पमानदेय पर ही निर्भर हैं। वेतन भुगतान में विलंब से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कर्मियों ने बताया कि वे सब रिश्तेद...