रामगढ़, अप्रैल 25 -- गोला, निज प्रतिनिधि। बरलंगा थाना क्षेत्र के डीमरा गांव निवासी परमेश्वर बेदिया 27 वर्ष पिछले एक सप्ताह से लापता है। इस संबंध में पीड़ित युवक के पिता लोथरा मांझी ने थाना में लिखित आवेदन देकर मामले से अवगत कराते उसके बरामदगी की गुहार लगाई है। आवेदन में बताया गया है कि मानसिक रूप से कमजोर मेरा पुत्र बीते 18 अप्रैल को परिजनों को बताए बिना घर से निकल गया। शाम तक घर नहीं लौटा तो आस पास के क्षेत्रों में उसकी काफी खोजबीन की गई। उसका कोई सुराग नहीं मिल रहा है। गुमशुदा युवक मूल रुप से किरीबेरा झालदा का रहने वाला है। डीमरा गांव अपने मामा क घर आया था। थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस युवक की तलाश में जुटी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...