रामगढ़, जुलाई 9 -- गोला, निज प्रतिनिधि। उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल ने मंगलवार को गोला प्रखंड क्षेत्र का दौरा किया। वे सबसे गोला डाक बंगला में बने स्टॉलों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सभी दुकानदारों को बकाया किराया अविलंब जमा करने को कहा। इसके बाद डीडीसी प्रखंड कार्यालय पहुंचे और सभी विभागों के कार्यालय का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने विभाग के कर्मियों को बेहतर ढंग से काम करने का निर्देश दिया। इसके बाद प्रखंड कार्यालय सभागार में अधिकारियों कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक की गई। जिसमें उन्होंने अबुआ आवास योजना और मनरेगा योजना की प्रगति की समीक्षा की। अबुआ आवास योजना के कार्य प्रगति की समीक्षा के दौरान डीडीसी ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय किस्त का भुगतान होने व लम्बित आवास का जियो टैग जल्द पूर्ण करने का सख्त निर्देश दिया। इसके डीडीसी रकुवा व ह...