रामगढ़, दिसम्बर 13 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला आरएस सेलेब्रेशन में शुक्रवार को झारखंड सरकार के उद्योग विभाग की ओर से उद्यम पंजीकरण जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। इसकी शुरुआत विभाग के अंशुमन सिंह ने किया। शिविर का उद्देश्य क्षेत्र के उद्यमियों को औपचारिक रूप से पंजीकृत करना, पंजीकरण प्रक्रिया को सरल बनाना व विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें लाभान्वित करना है। शिविर में भाग लेने वाले उद्यमियों को ऑनलाइन उद्यम पंजीकरण की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान कई महिला उद्यमियों ने ऑन स्पॉट पंजीकरण कराया। बीओआई के मैनेजर ने कहा कि जागरूकता शिविरों के माध्यम से रोजगार के अवसर मिलने के साथ पंजीकरण को बढ़ावा मिलता है। स्वरोजगार व उद्यमिता को बल मिलता है। इस दौरान कई ने कार्यक्रम के बारे मैं विस्तार से बताते हुए प्रतिभागियो...