रामगढ़, अक्टूबर 29 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला व आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ पूजा मंगलवार को उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास संपन्न हो गया। छठ पूजा पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु विभिन्न छठ घाटों पर उमड़ पड़ी। इस दौरान छठ व्रतियों ने उगते और डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया। छठ पूजा को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा गया। शहर से होकर गुजरी गोमती नदी, पटासूर नाला व अन्य छठ घाटों पर श्रद्धालु पहुंचे और सुर्य भगवान की आराधना की। पूजा को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आई। सभी छठ घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। इंस्पेक्टर पंकज कुमार व थाना प्रभारी अभिषेक कुमार खुद पुलिस बल के साथ छठ घाटों की निगरानी में लगे रहै। रजरप्पा चौक के पास गोमती...