लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 31 -- नए साल से प्रस्तावित नए रूट प्लान को लेकर ई-रिक्शा चालकों के विरोध के बाद मंगलवार दोपहर तहसील सभागार में प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के बीच बैठक हुई। बैठक में विधायक अमन गिरि, पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू, एसडीएम प्रतीक्षा त्रिपाठी, सीओ रमेश चंद तिवारी, तहसीलदार भीम चंद्र और अधिशासी अधिकारी संजय कुमार मौजूद रहे। बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी ई-रिक्शा चालकों का नगर पालिका में रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा। इसके लिए चालकों को एक माह का समय दिया गया है, ताकि वे अपने सभी आवश्यक दस्तावेज पूरे कर नगर पालिका में पंजीकरण करा सकें। नए रूट प्लान को लेकर फिलहाल कोई सख्ती नहीं की जाएगी। विधायक अमन गिरि ने कहा कि शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए पहले चार प्रमुख मार्गों पर पायलट प्रोजेक्ट के तहत एकल वाहन संचाल...