गोरखपुर, अगस्त 31 -- गोला, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के जानीपुर बाजार में मौर्या इलेक्ट्रॉनिक एंड इलेक्ट्रिक की दुकान में शनिवार की देर रात चोरों ने नकदी समेत हजारों रुपये के कीमत का माल पार कर दिया। दुकान मालिक रामसकल मौर्य ने बताया कि रोज की तरह शनिवार शाम को दुकान बंद कर वे घर चले गए थे। रविवार सुबह जब दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि अंदर रखा सामान गायब था। स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि कुछ समय से गोला थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं और पुलिस अभी तक चोरों पर अंकुश लगाने में नाकाम दिखाई दे रही है। व्यापारी वर्ग ने पुलिस से गश्त बढ़ाने और ठोस कार्रवाई की मांग की है। जिस दुकान में चोरी हुई, वह चौकी से महज 200 मीटर की दूरी पर है, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपितों को पकड़ लिया जाएगा।

ह...