रामगढ़, मई 6 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को बीडीओ डॉ सुधा वर्मा की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक हुई। जिसमें बीपीओ कामाख्या प्रसाद, सभी मुखिया, पंचायत सचिव व रोजगार सेवक मौजूद थे। इस दौरान विभिन्न पंचायतों में चल रहे मनरेगा योजना व अबुआ आवास व पीएम आवास योजनाओं की बारी बारी से समीक्षा की गई। बीडीओ ने कहा कि जिन लाभुक का नाम अबुआ आवास की सूची में सबसे नीचे है, वैसे लाभुकों को पीएम आवास की सूची में जोड़ा जाएगा। कहा कि जिन्हें पीएम आवास व अबुआ आवास की स्वीकृति मिल है, उन्हें ससमय कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही वितीय वर्ष 2024-25 के अबुआ व पीएम आवास के स्वीकृत लाभुकों का जियो टैग करने और 15वें वित्त की योजनाओं में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि योजनाओं के कार्य में किसी भी प्र...