रामगढ़, अगस्त 11 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला में संचालित कमांडो फिजिकल अकेडमी के संचालक समीर अयुबी की ओर से इंडियन आर्मी अग्निवीर व स्टाफ सिलेक्शन कमीशन कांस्टेबल जेनरल ड्यूटी का लिखित परीक्षा लिया गया था। जिसका रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में 55 उम्मीदवारों ने पास किया है। सफल युवकों का रविवार को गोला मुरी रोड स्थित बीएम सेवा सदन में भुतपूर्व सैनिक चतुर्भूज कश्यप की देख रेख में मेडिकल व फिजिकल टेस्ट हुआ। रिपोर्ट्स के आधार पर युवक अग्निवीर भर्ती के लिए किसमत आजमाएंगे। सभी अभ्यर्थियों का मेडिकल डॉ अनुपमा खतरी व सुरजचंद्र मंडल व उनकी टीम ने किया। इसमें मुख्य अतिथि जिप सदस्य सरस्वती देवी, पवन महतो, चंद्रशेखर करमाली, सिरतन वर्णवाल, वृहस्पति महतो, मो युसूफ, इलियास अंसारी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...