रामगढ़, सितम्बर 6 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला प्रखंड के मुरपा गांव निवासी आरपीएफ के जवान गोपाल गुप्ता 35 वर्ष पिता जगेश्वर गोराई के निधन से गांव में शोक की लहर फैल गई है। मृतक पिछले एक वर्ष से आंत के कैंसर से पीड़ित थे। शुक्रवार की रात 9.45 बजे के करीब उनकी अचानक तबियत बिगड़ गई। परिजन उन्हें आनन फानन अस्पताल ले गए। लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। परिजनों ने बताया कि गोपाल गुप्ता रांची हटिया स्थित रेलवे पुलिस सेल में आरपीएफ कांस्टेबल के पद पर कार्यरत थे। उसने राज्य सम्पोषित प्लस टू उच्च विद्यालय गोला से मैट्रिक की पढ़ाई की थी। उन्होंने एनसीसी से प्रेरित होकर रेलवे पुलिस फोर्स 2014 में ज्वॉइन किया था। उनके अंतिम संस्कार में रेलवे पुलिस के कई अधिकारी गांव पहुंचकर पूरे सम्मान के साथ अंतिम विदाई दिया। उनके निधन पर रेलवे पुलिस सेल के उप...